घर बैठे बिजली का बिल भरे| चाहे ग्रामीण हो या शहरी, सभी क्षेत्रों का बिल ऑनलाइन भरा जा सकता है |
नॉर्थ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे (NBPDCL)
STEP 1: यहाँ हम QUICK BILL PAYMENT लिंक दे रहे है। इससे आप सीधे वेबसाइट पर जा सकेंगे CLICK HERE
STEP 2: वेबसाइट खुल जाये उसके बाद, दिए गए बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या(CONSUMER ID) एंटर करके सबमिट करे। ये नंबर आपको पुराने बिजली बिल में मिलेगा।
STEP 3: जैसे ही उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करेंगे, नीचे आपको बिजली बिल का विवरण दिखाई देगा। इसमें उपभोक्ता का नाम, बिल माह और कितना बिल आया है उसका विवरण देख सकते है। बिल पेमेंट करने के लिए सबसे पहले अपना मोबाइल नंबर भरें, फिर Payment Gatway सेलेक्ट करें, इसके बाद Confirm Payment ऑप्शन को चुनें। जैसा की पिक्चर में दिखाया गया है|
STEP 4: इसके बाद डिटेल कन्फर्म करना है। यहाँ अपना उपभोक्ता संख्या, मोबाइल नंबर चेक करें। इसके बाद बिल की राशि चेक करें। विवरण सही होने पर Pay Now को सेलेक्ट करें।
STEP 5: Pay Now बटन को सेलेक्ट करेंगे, स्क्रीन पर बिल पेमेंट करने का विकल्प दिखाई देगा। इसमें क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे का ऑप्शन दिखाई देगा। आप किसी भी विकल्प के द्वारा अपना बिजली जामा कर सकते है। जैसे डेबिट कार्ड सेलेक्ट करें। इसके बाद कार्ड का नंबर, एक्सपायरी डेट और CVV नंबर एंटर कीजिये। फिर कार्ड होल्डर का नाम भरकर Make Payment ऑप्शन को चुनें।
NORTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD TOLL FREE NUMBER: 1912
NBPDCL Online Complaint Registration: CLICK HERE
साउथ बिहार बिजली बिल पेमेंट कैसे करे (SBPDCL)
STEP 1: साउथ बिहार की बिजली बिल पेमेंट करने के लिए SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD की ऑफिसियल वेबसाइट में जाना है। यहाँ से आप जा सकते है – CLICK HERE
STEP 2: वेबसाइट खुल जाने के बाद निर्धारित बॉक्स में अपना उपभोक्ता संख्या भरकर सबमिट करें।
STEP 3: इसके बाद नीचे बिल का विवरण दिखाई देगा। यहाँ अपना मोबाइल नंबर और Payment Gateway सेलेक्ट करके Confirm Payment विकल्प को चुनें।
STEP 4: अगले स्टेप में दिए गए विवरण को चेक करें और Pay Now ऑप्शन को चुनें।
STEP 5: फिर कोई भी पेमेंट ऑप्शन सेलेक्ट करें। आप क्रेडिट कार्ड, डेबिट/एटीएम कार्ड, नेट बैंकिंग, UPI, गूगल पे, फोनपे के द्वारा बिजली बिल पेमेंट कर सकते है।
बिल पेमेंट सक्सेस होने के बाद आप रशीद डाउनलोड या प्रिंट कर सकते है।
SOUTH BIHAR POWER DISTRIBUTION COMPANY LTD TOLL FREE NUMBER: 1912
SBPDCL Online Complaint Registration: CLICK HERE
Content Source: All the content taken from online variuos sources its not consider & claim as official every thing is only for information purpose.